अपने लिए ही नहीं, अपितु प्रकृति के इन मूक प्राणियों के लिए भी दिखाएं सहानुभूति - नागर
बून्दी। बढ़ती गर्मी के साथ प्रकृति के मूक प्राणियों के लिए उमंग संस्थान द्वारा चलाए जा रहे सेवबर्ड्स अभियान का हिस्सा बन कर आमजन भी परिंडे लगाने के संकल्प के साथ अभियान में भागीदारी निभा रहे हैं।
अभियान में सहभागिता करते हुए महिला अधिकारिता के सहायक निदेशक भेरूप्रकाश नागर ने कहा कि हमें न सिर्फ अपने लिए अपितु प्रकृति के इन मूक प्राणियों के लिए भी सहानुभूति दिखानी चाहिए। वर्तमान में बढ़ती गर्मी के चलते पक्षियों व मूक पशुओं के लिए जल और आहार की उपलब्धता चुनौती बनती जा रही है। इस दौरान शिक्षाविद् व पूर्व सीडीईओ सतीश जोशी ने सभी से आगे आकर इस अभियान का हिस्सा बननें और जीवमात्र के प्रति करुणा व संवेदनशीलता का परिचय देते हुए पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था करने का आह्वान किया।

इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग में परिण्ड़े लगाकर पक्षियों के लिए पानी भरते हुए सहायक निदेशक भेरूप्रकाश नागर ने जिले भर में सहायिकाओं तथा साथिनों द्वारा गर्मियों में पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही। इस मौके पर उमंग संस्थान के समन्वयक कृष्ण कान्त राठौर, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार जैन, वरिष्ट सहायक रविराज मिश्रण, गिरधारी लाल शर्मा, विनिता अग्रवाल, योगेश, आनंद वर्मा आदि मौजूद रहे।