मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व से लापता हुए बाघ एमटी 5 की लोकेशन दो दिन बाद बोराबास रेंज में मिली है। जिसके बाद फारेस्ट विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है। विभाग की टीम को गुरुवार दोपहर को बाघ एमटी 5 चंबल किनारे बोराबास रेंज में घूमता दिखाई दिया। पिछले दो दिन से विभाग को बाघ के सिग्नल नहीं मिल रहे थे। जिसके बाद अलग अलग टीमें भीलवाड़ा के जंगलों तक बाघ की तलाशी में लगी थी।मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के एसीएफ जनक सिंह ने बताया कि 2 दिन से बाघ एमटी 5 की लोकेशन नहीं मिल रही थी। जिसके बाद से ही टीमें लगातार सर्च में लगी हुई थी। गुरुवार दोपहर 2 बजे करीब टीम ने बोराबास रेंज में (मूवमेंट) घूमते हुए देखा है। अभी यह नहीं कहा जा सकता कि बाघ मुकंदरा रेंज से बाहर निकला हो। कई बार तलहटी में जाकर बैठ जाने से सिग्नल नहीं मिल पाते। हो सकता है बाघ किसी तलहटी में जाकर बैठ गया हो। जंगल में ट्रेप कैमरे में बढ़ाए जाएंगे। बता दें 6 महीने में एमटी 5 बाघ दूसरी बार लापता हुआ। इससे पहले 7 फरवरी को एमटी 5 मुकंदरा से घूमता घूमता मध्य प्रदेश के रतनगढ़ होते हुए भीलवाड़ा जिले के जंगलों में चला गया था।