दादाबाड़ी क्षेत्र के लिंक रोड पर अभय कमांड सेन्टर के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक की मौत शव रखवाया मोर्चरी में जाँच में जुटी पुलिस
कोटा
शहर के दादाबाड़ी इलाके में आज दोपहर में अभय कमांड सेन्टर के निकट लिंक रोड़ पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी। युवक की जेब मे मिले दस्तावेज में उसकी पहचान बी निखिल जीन्सन निवासी समरानीया जिला बारां का रहने वाला है। युवक की बाइक फिसलने से वह जख्मी हो गया राहगीरों ने उसे तुरंत एमबीएस अस्पताल पहुँचाया जहां उसको मृत घोषित किया गया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम होगा।पुलिस मामले की जांच कर रही है।