शहर के रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुरोहित जी की टपरी इलाके में मोटरसाइकिल सवार को ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक गोविंद पुत्र बबलू बेरवा घर से मोबाइल ठीक करवाने मोटरसाइकिल पर निकला था की पीछे से ऑटो ने टक्कर मार दी जिसको परिजन घायल अवस्था में एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी पर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस टक्कर मारने वाले ऑटो की तलाश कर रही है
रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में पुरोहित जी की टापरी इलाके में ऑटो से टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_ca798b99088563f9e4f72792610d7895.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)