चांदी के दाम में हुआ उछाल, सोने के दामों में हुई मामूली बढ़ोतरी।
सोने और चांदी की कीमतों में आज कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली है, बीते तीन चार दिनों से सोने और चांदी के दामों में कुछ गिरावट देखने को मिल रही थी, परन्तु शनिवार को सोने और चांदी के दामों में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है।
सोने की कीमत 56 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार है, वहीं चांदी का भाव 64 हजार रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक है, राष्ट्रीय स्तर पर 24 कैरेट सोने के दाम 56108 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बने हुए हैं, वहीं शुद्ध चांदी के दाम 64293 पर बने हुए हैं।
*जाने आज क्या है सोने और चांदी के ताजा भाव*
आज के सोने और चांदी के दामों की बात करें तो 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने की कीमत 55883 रुपए पर हैं तो वहीं 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 51395 रुपए पर बनी हुई है 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 42081 रुपए पर बना हुआ है, 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 32823 रुपए में बना हुआ है।
*चांदी आज के दाम*
999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत प्रति किलो 64293 रुपए पर बनी हुई है, चांदी के दामों में भी बीते दिनों से कुछ बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।