देश में बारिश का दौर जारी है। इस बीच बीसलपुर से अच्छी खबर सामने आ रही है। बीसलपुर में लगातार पानी की आवक बढ़ रही है। जयपुर, अजमेर, भिलवाड़ा, दौसा और टोंक जिले की लाइफ लाइन कहे जाने वाला बीसलपुर अब भराव क्षमता के निकट पहुंच चुका है। इसका फायदा करोड़ों लोगों को मिलेगा। बीसलपुर बांध में 314.82 आरएलएम के पार जलस्तर पहुंच चुका है। जबकि बीसलपुर की भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में अब बीसलपुर बांध अब जल्दी छलकेगा। बीसलपुर बांध को भरने वाली त्रिवेणी नदी बुधवार को उफान पर है। भीलवाड़ा जिले के कोटा मार्ग पर त्रिवेणी नदी का गेज सुबह 3.30 मीटर चल रहा है।अच्छी बरसात और चित्तौड़गढ़ में गंभीरी बांध के छलकने से त्रिवेणी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। बनास और बेड़च नदी का पानी भी त्रिवेणी में आ रहा है। त्रिवेणी का पानी बीसलपुर बांध में जा रहा है। त्रिवेणी नदी के तट पर स्थित मंदिर के घाट भी पानी में डूब गए है। इस सीजन में दूसरी बार त्रिवेणी नदी का गेज 3.50 मीटर तक पहुंचा है। वही कोठारी बांध की चादर भी 10 सेंटीमीटर चल रही है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं