इटावा गोवंश के संरक्षण के लिए इटावा की गोशाला को अविलंब शुरु करने कि मांग को लेकर मंगलवार शुरु करने की मांग को लेकर ज्ञापन भुवनेश सुमन के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राजूलाल मीना को ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि गोशाला नही होने से पशुधन दर दर भटक रहा है, सड़कों पर जानवर बैठे रहने से वाहन चालकों व राहगीरों को दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। इटावा नगर में गोशाला का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। परंतु स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण गोमाता इधर उधर भटकने को मजबूर है। उन्होंने चेताया कि यदि समय रहते गोमाता को गोशाला में स्थान नही दिया गया और अगर एक भी गोवंश गोशाला की कमी के कारण मरता है या बीमार होता है तो भविष्य में युवाओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा । इस अवसर पर दिलकुश शेरावत ,नीरज मूंडली,देवेंद्र देरावत ,धीरज हाड़ा,राहुल मूँगेना,इमरान ,सुमित,साहिल,चेतन, बंटी,धीरज,कपिल,हरिओम,जतिन,मयंक,सचिन आदि युवा मोजूद रहे।