पेट्रोलियम कंपनी के फ्लीटकार्ड में गड़बड़ी कर ट्रांसपोर्टर ने 6 करोड़ की ठगी कर ली। इसके जरिए उसने डीजल-पेट्रोल भरवाए और इसे अपने दोस्तों को भी उपयोग करने दिया। बदले में उनसे कमीशन लेता था। सालभर पहले कंपनी के जनरल मैनेजर (कोटा) ने इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने इसे पंजाब से पकड़ा और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। मामला कोटा के भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) से जुड़ा है। अकेले कोटा इलाके से 20 करोड़ की ठगी हुई डीएसपी मनीष शर्मा ने बताया- जून 2023 में कंपनी के तत्कालीन रीजनल मैनेजर रविन्द्र सिंह ने आरकेपुरम थाने में शिकायत दी थी। इसमें अकेले कोटा से भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के फ्लीटकार्ड के जरिए 20 करोड़ 87 लाख 5 हजार 197 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया था। मामले में 28 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी। इसी मामले में एक आरोपी गुरदासपुर थाना गुमान तहसील बटाला, मलुवाली निवासी रछपाल सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया है।