नमाना नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेद्र मीणा से भील समाज जिला अध्यक्ष मांगीलाल ने गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत, जिला अध्यक्ष मांगीलाल ने बताया कि आज समाज के प्रमुख लोगों के साथ जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर समाज के कई विषयों पर चर्चा भी की गई, इस मौके पर समाज के फोरू लाल भील, कल्याण भील, नानी राम भील, रतन भील, रमेश भील सहित अन्य उपस्थित रहे,