राजकीय महाविद्यालय हिंडोली में ABVP ने सीटों की संख्या बढ़ाने के लिए प्राचार्य को ज्ञापन दिया।

ABVP इकाई अध्यक्ष अर्पित सिंह सोलंकी ने बताया की सत्र 2024-25 नवीन प्रवेश कार्यक्रम चल रहा है और ऐसे में सीटों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए जिससे प्रवेश के लिए छात्र छात्रा वंचित ना रह जाए।

इसलिए सीटों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

ज्ञापन देने में नेहा, मोनिका , मनीषा , अनु , निकिता , मनराज , रुपेंद्र , नरेंद्र , हरिप्रसाद साथ रहे।