कैसे भूल सकते पंजाब में पीएम की सुरक्षा में हुई चूक?

मालवीय ने कहा कि तीसरी बार फेल हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा को अक्सर प्रोत्साहित किया है और उन्हें जायज ठहराया है। भारत कैसे भूल सकता है कि कांग्रेस सरकार के समय पंजाब पुलिस ने जानबूझकर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया था, जब उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर फंसा गया था।

मालवीय ने जारी किया वीडियो

मालवीय ने राहुल गांधी के पूर्व के कुछ बयानों को जोड़कर तैयार किए गए एक वीडियो को साझा करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने मोदी को 'तानाशाह' बताने जैसा बयान दिया है। ट्रंप के आलोचक डेमोक्रेट नेता और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी यही करते हैं। हत्या के प्रयास के बाद ट्रंप के कई समर्थकों ने आरोप लगाया है कि उनके प्रतिद्वंद्वियों द्वारा उन्हें (ट्रंप को) बदनाम किए जाने से उनके खिलाफ नफरत का माहौल पैदा हो गया है।

वाम दलों के हमले से बच गया भारतीय लोकतंत्र

मालवीय ने कहा कि ट्रंप के आलोचकों ने तर्क दिया है कि (ट्रंप की वजह से) लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने इसकी तुलना भारत में विपक्ष द्वारा मोदी के खिलाफ 'संविधान खतरे में है' को लेकर बनाए गए विमर्श से की। भाजपा नेता ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र वैश्विक वाम दलों के हमले से बच गया और मोदी तीसरे कार्यकाल के लिए वापस आ गए।