ब्रिटिश पॉपबैंड वन डायरेक्शनके एक्स मेंबर और इंग्लिश सिंगर लियम पेन का निधन हो गया। 31 साल के लियम अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स के एक होटल की बालकनी से गिर गए।लियम अपने एक्स बैंडमेट नायल होरन के एक म्यूजिक प्रोग्राम में भाग लेने के लिए अर्जेंटीना पहुंचे थे। दोनों ने हाल ही में साथ में स्टेज पर परफॉर्म किया था।घटना 16 अक्टूबर को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 5 बजे हुई। मामले पर अर्जेंटीना पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि म्यूजिशियन की मौत होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से हुई है। हालांकि, इस घटना के वक्त होटल में मौजूद रहे लोगों को कहना है कि लियम होटल की लॉबी में कुछ अजीब सा बिहेव कर रहे थे। संभावना जताई जा रही है कि वो नशे में थे।खुद लियम ने भी एक पुराने इंटरव्यू में नशे की लत और मेंटल हेल्थ के साथ अपने स्ट्रगल के बारे में खुलकर बात की थी।2021 में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि वन डायरेक्शनटूर के दौरान उन्होंने सुसाइड करने के विचार आते थे।