हिण्डोली क्षेत्र के नेशनल हाइवे 52 पर तालाब गाँव मे जिला कारागृह के पास अल सुबह एक चलती हुई एक्सयूवी कार लग गई हालांकि कार सवार लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई सूचना पर हिण्डोली पुलिस भी मौके पर पहुंची और यातायात सूचरु करवाया पुलिस ने बताया की थाना क्षेत्र के हरिपुरा निवासी कैलाश गुर्जर अपने साथी रणजीत गुर्जर के साथ किसी काम से तालाबगाँव जा रहे थे तभी गाडी के अगले हिस्से मे आग गई हालांकि किसी प्रकार की जनहानी नहीं हुई है