अमृत पर्यावरण महोत्सव के तहत कॉलेज में किया वृक्षारोपण

बून्दी। राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को अमृत पर्यावरण महोत्सव के उपलक्ष में सघन वृक्षारोपण किया गया। इस कार्यक्रम की थीम एक विद्यार्थी एक पेड़ थी। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनीता यादव द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को वर्तमान समय में वृक्षों के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण की जापानी पद्धति मियावाकी पद्धति द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में छायादार वृक्षों जैसे नीम, बरगद, पीपल, अशोक आदि के वृक्ष वृहद स्तर पर लगाए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, रोवर रेंजर्स स्काउट के उपस्थित रहे। विद्यार्थी कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. ओपी शर्मा, डॉ. पीसी उपाध्याय, नेचर क्लब प्रभारी डॉ. रोहिणी माहेश्वरी, एनसीसी प्रभारी डॉ. जुबेर खान, स्काउट प्रभारी डॉ. भारतेंदु गौतम, एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी दिनेश कुमार शर्मा, डॉ. संत कुमार मीणा तथा मुकेश कुमार मीणा तथा संकाय सदस्य अमित माली उपस्थित थे। वृक्षारोपण के पश्चात महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं उपस्थित विद्यार्थियों ने लगाए गए पौधों की रक्षा करने का संकल्प भी लिया।