कोटा में एक शातिर चोर की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है। शहर के रामपुरा कोतवाली इलाके के लाडपुरा मेंन बाजार में घी की शॉप पर वारदात हुई जहां से शातिर चोर दुकानदार की नजर चूकते ही देसी घी से भरा हुआ पीपा चोरी करके ले गया। लाडपुरा बाजार में दुकानदार दुकान में ही मौजूद था, जैसे ही वह दुकान में अंदर की तरफ मुड़ा तो पीछे से एक शातिर चोर आया और चंद ही पलों में घी का पीपा चोरी करके ले गया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। दुकान से चोरी हुए घी के पीपे की कीमत ₹8000 बताई गई है पीड़ित दुकानदार गोपाल ने रामपुरा कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है।
दुकानदार की नजर चूकी और उठा ले गया देशी घी का पीपा,करीब 8 हजार का बताया जा रहा देशी घी से भरा पीपा
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/07/nerity_1f0833bd96eae2c10481eacfb4e8d2ff.jpg)