*कोटा दक्षिण के वार्ड 65 में शराब की दुकानों से आ रही समस्याओं के सन्दर्भ में पार्षद शालिनी गौतम ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा*
कोटा दिनाँक 11 जुलाई 2024 आज कोटा शहर महिला कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष एवं कोटा दक्षिण नगर निगम वार्ड 65 की पार्षद शालिनी गौतम ने वार्ड वासियों को साथ लेकर वार्ड में मुख्य चौराहे पर गैर वाणिज्यिक रूप से चल रही शराब की दुकानों में हो रही शराब ब्लेक होने से आ रही आमजनों को परेशानियों के सन्दर्भ में कोटा कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
शालिनी ने बताया कि वार्ड 65 के महर्षि गौतम चौराहे के नजदीक महावीर नगर विस्तार योजना सेक्टर 3 व संतोषी नगर क्षेत्र मे शराब की 2 दुकाने संचालित है जिससे दिनभर चौराहे के आसपास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है और अब तो दुकान खुलने से पहले और दुकान बंद होने के बाद भी शराब बेचने का अवैध कारोबार चल रहा है । जिससे वार्ड वासियों को सुबह के समय एवं रात के समय मे घूमते आमजन को इस समस्या का सामना करना पढ़ रहा है।
इसी सन्दर्भ में आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया है कि इस मामले मे मांग रखी है की निष्पक्ष रूप से त्वरित कार्यवाही कर दुकानों को पूर्ण रूप से सीज किया जाये, अन्यथा हम सब वार्ड वासियों को धरने पर मजबूरन बैठना पड़ेगा।