कोटा उत्तर उप महापौर सोनू कुरैशी ने आयुक्त कोटा उत्तर नगर निगम एवं महापौर कोटा उत्तर नगर निगम को पत्र लिखकर बोर्ड बैठक शीघ्र कराए जाने की मांग की है साथ ही पार्षदो द्वारा दिए गए प्रस्तावों को एजेंडे में शामिल करने की मांग की गई है। उप महापौर सोनू कुरैशी ने कहा कि 12 जुलाई 2024 को दोपहर 3 बजे आयोजित की जानी थी। परन्तु अपरिहार्य कारणो से (बोर्ड बैठक) को स्थगित कर दी गई है, जिससे आमजनों की समस्याओं से जुडेÞ मुद्दों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बोर्ड के समक्ष नहीं रखा जा सकेगा। पूर्व बोर्ड बैठक की पालना रिपोर्ट आप द्वारा अब तक प्रस्तुत नहीं की गई है। प्रत्येक बोर्ड बैठक के दौरान सफाई कार्य से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की जाती है, चर्चाओं पर निर्णय भी लिए जाते है। परन्तु निर्णयों की अभी तक पालना नहीं कि गई है। अत: लिए गए निर्णयों की पालना के लिए समय सीमा निर्धारित की जावें। साथ ही बोर्ड बैठक में पार्षदो द्वारा दिए गए प्रस्तावो को शामिल करें और एजेण्डे में जनता से जुड़े मुद्दों और कोटा उत्तर की चरमराई सफाई व्यवस्था को लिया जाए। उन्होंने कहा कि लम्बे समय बाद बैठक होगी तो लोगों के कई विषय हैं जो मंथन किए जाने हैं, इसलिए पार्षद को पूरा मौका दिया जाना चाहिए और उनकी बात को गंभीरता से बैठक में सुना जाए और समस्याओं का समयबद्ध निराकरण किया जाए।