गुढ़ादेवजी स्कूल में पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा ने जाकर पौधारोपण किया
नैनवा।नैनवा पुलिस उपाधीक्षक शंकरलाल मीणा ने सीनियर स्कूल गुढ़ादेवजी पहुंचकर पोधारोपण किया व छात्र छात्राओं को भी अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प दिलाया साथ ही विधार्थियो को साइबर सुरक्षा,गरिमा पेटी आदि के विषय में जानकारी दी।इस दौरान प्रधानाचार्य पुष्पा मीणा, उप प्राचार्य मस्तराम मीणा,शारीरिक शिक्षक प्रेमप्रकाश गोचर,सोहन लाल वर्मा,संजय वर्मा,जयनारायण गुर्जर एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।