गुंसी- राहोली सडक़ मार्ग पर स्थित मजूकड़ा गांव से सुनारा जाने वाले सडक़ मार्ग से गांव कनेसर में सडक मार्ग पूरी तरह टूट चुका है जिससे दर्जन भर गांवों के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जोधपुरिया, सुनारा, जगतपुरा, छोरिया, सूरज का खेड़ा व सोसाइटी की ढाणी सहित करीब दर्जन भर गांवों के लोगों ने बताया कि इन गावों के लोगों का जयपुर की ओर जाने के लिए यही मुख्य सडक़ मार्ग है। लेकिन इन दिनों क्षेत्र मे हुई भारी बारिश के चलते ये सडक़ मार्ग ग्राम कनेसर में पूरी तरह टूट चुका है। यहां इस मार्ग में दो फीट गहरे गड्ढे बन गए है जिनमें पानी भरा हुआ है। आने जाने वालों को यह गड्ढे दिखाई नहीं देते है जिसके चलते दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इस रास्ते से पैदल निकलना तो बहुत ही मुश्किल हो रहा है। कनेसर स्कूल में पढऩे वाले एवं गांव से बाहर जाने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। विद्यार्थी इस रास्ते के बजाय खेतों के चक्कर लगाते हुए स्कूल पहुंच रहे हैं जिससे उन्हें पहुंचने में ज्यादा समय लगता है। राहगीरों एवं स्थानीय निवासियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग से इस रास्ते से क्षतिग्रस्त सडक़ मार्ग को ठीक करवाने की मांग की है।