सेवानिवृत शिक्षक व सेवानिवृत्त एएनएम ने लिया सपत्निक देहदान संकल्प

बूंदी। संपूर्ण हाडोती में पिछले 13 वर्षों से चल रहे नेत्रदान अंगदान और देहदान जागरूकता के सक्रिय प्रयासों के बाद आम लोगों में इस तरह के सेवा कार्यो में काफी रुचि बढ़ी है।

रविवार को नव-जीवन संघ कॉलोनी, बूंदी निवासी सेवानिवृत शिक्षक सत्यनारायण शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सुशीला शर्मा सेवानिवृत्त एएनएम ने शाइन इंडिया फाउंडेशन के साथ अपना देहदान का संकल्प पत्र भरकर संस्था की बूँदी शाखा के ज्योति मित्र इदरिस बोहरा को सौंपा ।

देहदान संकल्पित शर्मा दंपत्ति ने अपने देहदान संकल्प करने के इस निर्णय को परिवार के सभी सदस्यों एवं क़रीबी रिश्तेदारों को सूचना कर दी है । सत्यनारायण जी का कहना है कि, मनुष्य अपने कर्मों से महान बनता है,देहदान एक पुण्य का कार्य है,मुझे खुशी है कि,मैं इस कार्य में सहयोगी बना।

सुशीला ने भी देहदान के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि,वह स्वयं चिकित्सा सेवा के साथ काफी जुड़ी रही है अब देहदान करके चिकित्सा सेवा को गुरु दक्षिणा भेंट करना चाहती हैं, उन्होंने यह भी कहा कि,मेरे अंत समय के बाद मेरी मृत देह पर भावी चिकित्सक अध्ययन करें,यही मेरे प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

ज्ञात हो कि, बीते दिनों रेडक्रॉस सोसायटी, बूँदी द्धारा डॉक्टर्स डे पर बूंदी मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ गुलाब कंवर ने भी देहदान के विषय में उपयुक्त जानकारी दी थी । संस्था शाइन इंडिया फाउंडेशन ने भी देहदान के कार्य को बूंदी में बढ़ाने के लिए अपनी टीम की ओर से डॉ गुलाब कंवर को आश्वासन दिया है की,जल्दी ही, शहर में देहदान के कार्यों को बढ़ाया जायेगा। अभी तक बूंदी मेडिकल कॉलेज में एक देहदान पिंकी छाबड़ा का हुआ है, जो की संस्था की ओर से ही कराया गया था।