Maruti Suzuki Brezza S-CNG ये फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आती है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी से लैस होने वाली यह कंपनी की पहली एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस कार के डायमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 3995 mm चौड़ाई 1790 mm ऊंचाई 1685 mm और व्हीलबेस 2500 mm है। चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
भारतीय बाजार में मारुति सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। इस साल मारुति ने मार्केट कई सीएनजी कार को लॉन्च किया है। उसी में से एक मारुति ब्रेजा है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.14 लाख रुपये की शुरुआती है। ये फैक्ट्री फिटेड सीएनजी के साथ आती है। फैक्ट्री फिटेड सीएनजी से लैस होने वाली यह कंपनी की पहली एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ डिटेल्स के बारे में बताते हैं।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG इंजन और माइलेज
नई मारुति सुजुकी ब्रेजा में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बाई -फ्यूल इंजन मिलता है। जो 121.5 एनएम पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी और पेट्रोल मोड में 136 एनएम टॉर्क के साथ 99.2 बीएचपी जनरेट करता है। इसका इंजन केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है। ये 25.51 किमी का माइलेज देती है।