बील्या ज्वैलर्स ने ढोल नगाड़ो से किया बिरला का स्वागत
बून्दी। ओम बिरला के दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार बून्दी आगमन पर वरिष्ठ भाजपा नेता रामकल्याण बील्या के नेतृत्व में नागर सागर कुंड पर सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिरला का ढोल नगाड़े एवं फूल माला से अभिनंदन किया एवं बिरला को तिलक लगा कर साफा पहना कर स्वागत किया। इस अवसर पर बील्या ज्वेलर्स के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कुंजबिहारी बील्या, बालकिशन बील्या, नवरत्न बील्या, यथार्थ बील्या, जयंत बील्या, विनोद कुमार मंत्री, देवर्ष बील्या, नयन बील्या, सत्यप्रकाश बील्या, राघव बील्या, गौरव काला, आदित्य भंडारी, आशुतोष तोतला, बबलू शर्मा, भवानी शंकर गुर्जर, विकास शर्मा, पिनाक माहेश्वरी, संयम जैन आदि उपस्थित रहे।