शहर के महावीर नगर थाना इलाके में रहने वाला एक 11वीं का स्टूडेंट 2 जुलाई को अपने घर से लापता हो गया था. महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि वह नया मोबाइल नहीं दिलाने पर अपने पिता से नाराज था और इसी के चलते घर से पलायन कर गया था. लापता बालक की पड़ताल महावीर नगर थाना पुलिस के साथ-साथ कोटा शहर की मानव तस्करी यूनिट भी कर रही थी. महावीर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर कमल किशोर के अनुसार बालक को मानव तस्करी यूनिट ने दस्तयाब कर उसके पिता को सौंप दिया.