राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहते हैं. एक बार फिर से उनका एक वीडियो वायरल हो गया है. दरअसल, 30 जून को वह एक दिवसीय दौरे पर जालोर पहुंचे थे. इस दौरान दिव्यांग शिक्षक मंसाराम देवासी शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंच गए. शिक्षा मंत्री ने दिव्यांग शिक्षक से ऐसा सवाल पूछ लिया कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शिक्षा मंत्री ने दिव्यांग शिक्षक से पूछा था कि आपने कहां तक पढ़ाई की है तो उन्होंने बताया कि वह बीए पास हैं. इसके बाद जब दिलावर को पता चला कि उनके पास बीए में इतिहास विषय रहा है तो उन्होंने दिव्यांग शिक्षक से पूछा- "अकबर के नानाजी का नाम याद है?" मंत्री दिलावर ने दिव्यांग अध्यापक की मांग पर उसे तत्काल मनचाही जगह लगाने के आदेश जारी कर दिए. मंसाराम देवासी तृतीय श्रेणी के अध्यापक हैं. उनकी पोस्टिंग घर से 60 किलोमीटर दूर थी जिससे उन्हें आने-जाने में परेशानी होती थी. मंसाराम देवासी 100% नेत्रहीन दिव्यांग हैं. आंखों से उन्हें बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता है. जब उन्होंने अपनी समस्या शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को बताई तो उन्होंने तुरंत मनचाही पोस्टिंग के आदेश दे दिए.