भारत में कई जगहों को लेकर भूतिया होने की कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन इन कहानियों में कितना सच है और कितना नहीं, ये कहना मुश्किल है. फिर भी, अगर आप रोमांच के शौकीन हैं, तो आप इन जगहों को देखने जा सकते हैं.
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
वैसे तो भारत में कई जगहों को भूतिया माना जाता है, लेकिन कुछ जगहों के बारे में ज्यादा कहानियां सुनने को मिलती हैं. आइए ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में जानते हैं:
भानगढ़ का किला, राजस्थान:राजस्थान में स्थित भानगढ़ का किला शायद भारत की सबसे ज्यादा भूतिया जगह मानी जाती है. इस किले को लेकर कई तरह की कहानियां प्रचलित हैं, जिनमें से एक कहानी एक जादूगर से जुड़ी है, जिसने इस किले को श्राप दिया था. कहा जाता है कि सूर्यास्त के बाद यहां अजीबोगरीब हरकतें होती हैं और यहां तकी कि सरकार ने भी सूर्यास्त के बाद किले में जाने पर रोक लगा रखी है.
जमाली-कमाली मस्जिद, दिल्ली: दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार के पास मौजूद जमाली-कमाली मस्जिद को लेकर भी कई कहानियां हैं. लोगों का कहना है कि यहां जिन्न रहते हैं और यहां अजीबोगरीब घटनाएं होती रहती हैं.
मुकेश मिल्स, मुंबई: मुंबई के कोलाबा इलाके में स्थित मुकेश मिल्स कभी एक समृद्ध फैक्ट्री हुआ करता था, लेकिन अब यह बंद पड़ा है. इस जगह को लेकर भी कई कहानियां हैं और यहां फिल्मों की शूटिंग भी होती रहती है.
कुछ ऐसी जगहें हैं जिन्हें भारत में भूतिया माना जाता है. इनके अलावा भी कई और जगहें हैं जिनके बारे में ऐसी कहानियां प्रचलित हैं. हालांकि, यह कितना सच है यह कहना मुश्किल है.