भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार को किसानों से हो रही वायदाखिलाफि ओर झूठ की राजनीति पर जमकर निशाना साधा ।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि किसानों से वायदा करके एक भी वायदा पूरा नहीं हुआ यह सरकार पूरी तरह फेल साबित हुईं है।
चुग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि किसानों को उनकी फसलों के मुवावजे को लेकर , गुलाबी सुंडी से हुए नरमे के नुकसान पर मुवावजा अभी तक नहीं मिल पाया है। किसानो के कर्जे माफ करने के नाम पर सत्ता में आई आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस मुद्दे पर अभी 29 महीने बीत जाने रह चर्चा तक नहीं की है।
चुग ने कहा कि भगवत मान सरकार केवल और केवल पोस्टर और विज्ञापन और पॉलिटिकल टूरिज्म तक ही सीमित रह गईं है, एक तरफ पंजाब दिन प्रतिदिन कर्जे के दलदल में धंसता जा रहा है वही दूसरी ओर भगवंत मान साहब अपनी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं और जनता की भलाई पर लगने वाले धन को विज्ञापन पर खर्च कर रहे हैं।
चुग ने कहा कि किसानों की वास्तविक कल्याण मोदी सरकार ने किया है स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने का सबसे अधिक कार्य मोदी सरकार ने किया है । एमएसपी में निरंतर वृद्धि की जा रही है और किसानों को साल में 6000 रुपए की राशि सीधे किसानो के खाते में भेजी जा रही है।