श्री नाथपुरम इलाके में लिफ्ट से गिरने पर महिला की मौत पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम परिजन कर रहे प्रदर्शन
कोटा
शहर के श्री नाथपुरम इलाके में लिफ्ट में फंसी महिला को निकालने के दौरान बेसमेंट में गिरने से महिला की मौत होने पर आज मेडीकल कालेज की मोर्चरी पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया है वही परिजन मुआवजे की मांग को लेकर आरकेपुरम थाने पर प्रदर्शन कर रहे है। महिला रुक्मिणी बाई श्रीनाथपुरम की एक मल्टी में नोकरी करती थी कल वह जब काम कर लिफ्ट से नीचे आ रही थी कि वह लिफ्ट खराब होने से उसमे फंस गई। मल्टी के लोगो ने उसे निकालने का प्रयास किया तो वह लिफ़्ट से बेसमेंट में गिरने से उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने आज मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया।वही मृतक महिला के परिजन मुआवजा की मांग को लेकर थाने के बाहर शव रखकर प्रदर्शन कर रहे है।