दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
बूंदी। देवपुरा स्थित रंजीत निवास में आज से माहेश्वरी समाज व योग फोर हैप्पीनेस ग्रुप द्वारा दो दिवसीय योग शिविर लगाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदीश जेथलिया, सत्यनारायण माहेश्वरी व चंदभानु लाठी थे ।योग फोर हैप्पीनेस के बालकृष्ण बील्या, माधवी छोड़ा, गौरव काला, माहेश्वरी समाज अध्यक्ष भगवान बिरला व अन्य समाज बंधुओ ने योग किया। योग शिविर में योग एवं प्राकृतिक चिकित्सक डॉ प्रियांशी बिरला व आयुर्वेदिक डॉ दीपाली माहेश्वरी द्वारा आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया गया।
दो दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ
![](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/updates/photos/2024/06/nerity_7edc9e3b09e67cda25746236e271f41f.jpg)
![Like](https://storage.googleapis.com/nerity.com/uploads/reactions/like.png)