बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार (07 जून) को संसद भवन में नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया. नीतीश कुमार ने संसद में पीएम मोदी को अपना एजेंडा भी बता दिया. सीएम ने संसद भवन में कहा कि बिहार और देश बहुत आगे बढ़ेगा. बिहार का भी सारा काम हो ही जाएगा. जो कुछ भी बचा हुआ है उसको भी ये कर देंगे. हम लोग पूरे तौर पर जो आप चाहिए हम  लोग लगे रहेंगे. हम लोग पूरा आपके साथ रहेंगे. मेरा आग्रह यही है कि आपका शपथ ग्रहण जल्दी शुरू हो जाए.वही इस दौरान नरेंद्र मोदी ने भी अपना संबोधन दिया.और एनडीए का  नेता चुने जाने पर सबका आभार प्रकट किया.वही इस दौरान पीएम मोदी ने जमकर इंडिया गठबंधन पर हमला बोला.और कहा कि इन लोगों ने जमकर 4 जून से पहले माहौल बनाया . और जनता के सामने खुद को ऐसे पेश किया जैसे एनडीए हार गया है .लेकिन आज फिर से तीसरी बार अपनेी सरकार बनाने जा रहा है 

Sponsored

कृष्णा हाइट्स - कोटा

कृष्णा हाइट्स की ओर सभी कोटा एवं बूंदी वासियों को नवरात्री, दशहरा तथा दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें |