हेड पंप खराब वार्ड वासी परेशान जलदाय विभाग चैन की नीद केशोरायपाटन
ठेकेदार खाना पूर्ति कर चला गया 2 दिन बाद हेड पंप खराब
बूंदी रोड चौराहे पर रेलवे स्टेशन पास शिव मंदिर के पास वार्ड नंबर 25,24 में हेड पंप खराब पड़े हुए हैं झज्जर स्थिति में है वाटर लेवल नीचे जाने से पानी नहीं आ रहा है वार्ड वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पानी के लिए जलदाय विभाग को पार्षद द्वारा अवगत करवाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा खाना पूर्ति कर चले गए हो 2 दिन बाद ही हेड पंप खराब हो गए जलदाय विभाग जयन तो चैन की नींद सो रहे हैं परेशान हो तो जनता उनको क्या फर्क पड़ता है