बूंदी। जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरूंधन के मीणा का झोपड़ा गांव में शनिवार सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए। इस जानलेवा हमले में एक पक्ष के चार जने घायल हुए हैं। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Sponsored

ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा

ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

मीणा का झोपड़ा निवासी 38 वर्षीय हेमराज पुत्र माना मीणा ने बताया कि आज शनिवार सुबह वह अपने घर पर बैठा हुआ था तभी मकान के पीछे स्थित हमारे खाते की जमीन से कुछ लोगों की आवाज़ें आने लगी इसपर वहां जाकर देखा कुछ लोग हमारी जमीन पर हकाई करने का प्रयास कर रहे थे। जब उन्हें टोका तो वह गाली गलौज करते हुए घर की ओर आए, इसपर मैने मेरे भाई प्रभु लाल को घर बुलाया, हम दोनों ने मिलकर उन्हें समझाने की कोशिश की पर वह एक राय होकर हमारी जमीन जोतना चाह रहे थे।

आरोपियों ने मेरी बेटी गायत्री और भाई प्रभु लाल और मुझ हेमराज व अन्य पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें चार जनों को चोटे आयी है। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। हेमराज ने आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी जमीनी विवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की। कुछ लोग हमारे खाते की जमीन पर नाजायज कब्जा करना चाहते हैं। इसकी लिखित में शिकायत पुलिस अधीक्षक को भी दी जा चुकी है, पर तालेड़ा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। 

तालेड़ा थानें के एएसआई बृजराज सिंह ने बताया कि घायलों के पर्चा बयान लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।