भारत पेट्रोलियम कम्पनी , डीलरों द्वारा निरन्तर तीन दिनों से छाछ की सेवा भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए बस स्टेंड नयापुरा पर जारी . प्रतिदिन औसतन छह सो लीटर छाछ राहगीरों एवम बस में बैठे यात्रियों की पिलायी जा रही है। 

जिला कलेक्टर की पहल पर भारत पेट्रोलियम के टेरीटरी प्रबंधक रविन्द्रपाल सिंह एवम टीम के सहयोग से डीलर विजय यादव , उददवदास , अनिल बापना ने सेवा कर रहे हैं. पम्प के मालिक स्टाफ़ द्वारा सेवा की जा रही है.