राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करें- अतिरिक्त जिला क्लेक्टर
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी की अध्यक्षता में शनिवार को डीओआईटी सभागार में वीसी के माध्यम से जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई।
बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित उपखंड अधिकारियों को राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने हेतु दिशानिर्देश दिए। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 15 मई से 15 जुलाई तक अभियान के तहत राजस्व न्यायालयों में वे प्रकरण जो केवल रिकॉर्ड तलबी के कारण लंबे समय से निस्तारित नहीं हो पाए, उनका रिकॉर्ड अपर न्यायालयों को तुरंत उपलब्ध करवाएं एवं अपने अधीन न्यायालयों द्वारा जारी नोटिसों को शीघ्रतापूर्वक तामिल करवाकर प्रकरणों का निस्तारण करें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों को जीसीएमएस पोर्टल पर अपडेट करने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी रानीवाड़ा रमेश देव, उपखंड अधिकारी चितलवाना हनुमानराम सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार व राजस्व विभाग से जुड़े अधिकारी-कार्मिक वीसी के माध्यम से उपस्थित रहे।