राजस्थान में सभी 25 सीटों पर जीत हासिल कर हैट्रिक का दावा करने वाली बीजेपी को राजस्थान में बड़ा झटका लग सकता है. सभी सीटें जीतना तो दूर, बल्कि कुछ सीटों पर बीजेपी की जमानत भी जब्त हो जाएगी. ये बात हम नहीं कह रहे हैं. बल्कि ये दावा हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट का. भले ही लोकसभा चुनाव का रिजल्ट 4 जून को घोषित होना है. लेकिन एक इंटरव्यू के दौरान यह बात कहकर सचिन पायलट ने सबके होश उड़ा दिए हैं.

पायलट ने बाड़मेर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी की तारीफ करते हुए कहा "रविंद्र नौजवान है. उन्होंने चुनाव ताकत से लड़ा. लेकिन लोग जानते हैं कि हमें देश में सरकार बनानी है. व्यक्तिगत पंसद और नापसंद का मुद्दा नहीं है. सरकार बनाने के लिए कौन ज्यादा महत्वपूर्ण है. लोग इसको ध्यान में रखकर वोट करते हैं. बाड़मेर में भी ऐसा ही हुआ है."

इधर, बाड़मेर को लेकर उन्होंने दावा किया की बाड़मेर लोकसभा सीट कांग्रेस भारी अंतर से जीतेगी. साथ ही पायलट ने ये भी दावा किया है कि बाड़मेर में बीजेपी तीसरे नंबर की पार्टी बनेगी. पायलट ने का कि बाड़मेर में बीजेपी की जमानत भी जब्त हो सकती है.