लोकसभा चुनाव के रण में भाजपा और कांग्रेस के नेता अपनी-अपनी पार्टी की जीत का दम भर रहे हैं. भाजपा जहां राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत का दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस दस से ज्यादा सीटों पर सेंध लगाने का दावा कर रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कमोबेश अपने हर संबोधन में राजस्थान की सभी 25 सीटें पांच लाख वोटों के अंतर से जीतने का दावा कर रहे हैं. अब उनके इस बयान पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. डोटासरा ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा के खाते में जितनी भी सीट जाएंगी. उनमें एक भी प्रत्याशी पांच लाख के अंतर से नहीं जीत पाएगा. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के हैंडल से गोविंद सिंह डोटासरा का एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें वे कहते दिख रहे हैं कि राजस्थान में भाजपा एक भी सीट पर पांच लाख वोट के अंतर से नहीं जीत पाएगी. इसके साथ ही गोविंद सिंह डोटासरा ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को हिंदी माध्यम में बदलने पर सरकार को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने की भी चेतावनी दी है. इस वीडियो में डोटासरा कह रहे हैं, 'ये 400 पार का नारा लाए थे, जो अब भूल गए हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा अपने हर भाषण में दावा कर रहे हैं कि राजस्थान की सभी 25 सीटें भाजपा पांच लाख वोट के अंतर से जीतेगी. लेकिन मेरा दावा है कि इनका एक भी प्रत्याशी पांच लाख वोट के अंतर से नहीं जीत पाएगा. लोकसभा चुनाव के परिणाम का असर राजस्थान पर भी होगा और सरकार में बड़े बदलाव होंगे. राजस्थान भाजपा के नेताओं की रोज दिल्ली में खिंचाई हो रही है और परिणाम के बाद कई नई पर्चियां आएंगी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं