प्रदेश में जबसे लोकसभा चुनावों का बिगुल बजा था तबसे लेकर अब तक सचिन पायलट और किरोड़ी लाल मीणा के बीच जुबानी जंग जारी है .क्योंकि दोनों ही नेताओं के साख का सवाल बनी हुई दौसा लोकसभा सीट,एकतरफ किरोड़ीलाल मीणा ने जहां ऐलान कर दिया है कि हमारा प्रत्याशी हारा तो वह मंत्री पद से इस्तीफा देंगे.तो वही दूसरी तरफ सचिन पायलट ने एक बार फिर से उनके इस एलान पर तंज कसा है .

दरअसल सचिन पायलट ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि किरोड़ीलाल मीणा लगातार पद छोड़ने की बाद कर रहे है इसके पीछे भी कारण है .सचिन पायलट ने कहा कि वो अपनी सरकार और इस पद से संतुष्ट नहीं है .साथ ही पायलट ने कहा कि किरोड़ी जी मर्यादा की बात करते है लेकिन न्याय न्याय होता है .पक्ष और विपक्ष कुछ नहीं होता,पीड़ित को न्याय मिलना चाहिए.किरोड़ी लाल मीणा में इतनी नैतिकता तो है कि परिणाम अनुरुप नहीं आने पर इस्तीफा देने की बात कर रहे है । बाकी मंत्रियों को देखते हैं, उनका क्या रूख रहता है। वही प्रदेश की बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा की सरकार चल कहां रही है? वहां सभी काम ठप पड़े हैं। कभी कोई मंत्री बयान दे रहा है, कभी कंफ्यूजन फैल रहा है। सरकार में खिंचाव और तनाव है। कई सारे पावर सेंटर बन गए हैं, जिससे लोगों में विश्वास उठ रहा है। वही कांग्रेस छोड़ने वाले नेताओं पर पायलट ने कहा कि कांग्रेस से कई नेता पार्टी छोड़ गए हैं। राजस्थान में भी कई नेताओं ने पार्टी छोड़ी है। जहां तक लवली जी की बात है, वो पहले भाजपा में चले गए, फिर कांग्रेस में आ गए। यदि आपको जाना भी है तो आप अपनी मर्जी से जाओ, किसी को भला बुरा कहने की कहां जरूरत है। खुद में इतनी हिम्मत और कलेजा होनी चाहिए कि मैं पार्टी छोडक़र दूसरी पार्टी में जा रहा हूं। चुनाव से पहले नेताओं का आना-जाना लगा रहता है। राजस्थान, हरियाणा में भाजपा के सांसद कांग्रेस में आ गए।