बालिका विद्यालय में स्वच्छता कोर्नर बनाया◼️ हैण्ड वाश, सफाई ,स्वच्छता की जानकारी देकर सामग्री वितरित◼️
सिरोही - पी.एम. श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिरोही में स्वच्छता कोर्नर का निर्माण कर सामग्री का वितरण किया। प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव के अनुसार दो संस्थाओं के सहयोग से डिटोल बनेगा स्वस्थ इंडिया व नोपाजी पोशी देवी प्रजापति सेवा ट्रस्ट के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित किया। श्रीमती मीना कुंवर ने बालिकाओं को हैण्ड वाश, सफाई, स्वच्छता संबंधी जानकारी दी।हैण्ड वाश करने,ब्रश करने, नाखून काटने को करके सीखाया। स्वच्छता कोर्नर में साबुन, लिक्विड हैण्ड वाश व अन्य सामग्री रखी गई जिसका उपयोग बालिकाएं करेगी। बालिकाओं को नियमित ब्रश करने व नाखून काटने हेतु ब्रश व नेल कटर की व्यवस्था एनपीपी सेवा ट्रस्ट ने की। कार्यक्रम में कुसुम परमार,जया दवे, रीना कोटेसा, ममता कोठारी, रमेश कुमार मेघवाल, भारती सुथार, चन्द्रकान्ता,सोनल राठौड़ शैफाली सिंह गहलोत, कीर्ति सोलंकी, कामिनी रावल शकुंतला देवी लाभान्वित बालिकाएं उपस्थित रही।प्रधानाचार्य श्रीमती हीरा खत्री व व्यवस्था सहयोगी गोपाल सिंह राव ने दोनों संस्थाओं का आभार जताया।