एपल 7 मई को एक स्पेशल इवेंट (Apple ‘Let Loose’ Event 2024) आयोजित करने जा रहा है। कंपनी का अपकमिंग इवेंट मैक लाइनअप को लेकर खास होगा। कंपनी M4 फैमिली चिप को पेश कर सकती है। इसी कड़ी में नेक्स्ट iPad Pro को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपने अपकमिंग iPad Pro को एआई की खूबियों के साथ पेश कर सकती है।
एपल अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा इवेंट (Apple ‘Let Loose’ Event 2024) आयोजित करने जा रहा है। अपकमिंग इवेंट मैक लाइनअप को लेकर खास होगा।
कंपनी M4 फैमिली चिप को पेश कर सकती है। इसी कड़ी में नेक्स्ट iPad Pro को लेकर नई जानकारी सामने आ रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एपल अपने अपकमिंग iPad Pro को एआई की खूबियों के साथ पेश कर सकती है। इतना ही नहीं, कंपनी का नया आईपैड M3 की जगह M4 चिप के साथ लाया जा रहा है।
एपल का नया प्रोडक्ट होगा खास
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौजूद एआई ट्रेंड के साथ एपल का नया प्रोडक्ट खास हो सकता है। एपल का नया iPad Pro कंपनी की ओर से पहला एआई-पावर्ड डिवाइस हो सकता है।
मालूम हो कि कंपनी की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (WWDC 2024) जून में होने जा रही है। ठीक इससे पहले एपल मई में एक स्पेशल इवेंट (Apple ‘Let Loose’ Event 2024) आयोजित कर रहा है।
मई में होने वाले इस इवेंट में कंपनी अपनी एआई चिप रणनीति को शोकेस कर सकती है।
7 मई को हो रहा है एपल इवेंट
वहीं, कंपनी की वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्ररेंस (WWDC 2024) की बात करें तो एपल इस इवेंट में M4 chip और नए आईपैड प्रो के एआई सॉफ्टवेयर के साथ काम करने के तरीके को लेकर जानकारी दी जा सकती है। इसके साथ ही, iPadOS 18 को लेकर भी कुछ जानकारियां दी जा सकती हैं।
कंपनी अपने यूजर्स के लिए इस साल नई आईफोन सीरीज को भी लाने जा रही है। ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि नई आईफोन सीरीज को A18 चिपसेट के साथ लाया जा सकता है।