भारत गौरव पुरस्कार के लिए पंचारिया का चयन ,मुम्बई में होगा सम्मान ।
लूणकरणसर लोकेश बोहरा |
राजस्थान अपने आप मे कला ,संस्कृति व खान पान ,वेशभूषा मे पुरे विश्व में अपना अलग ही महत्व रखता है । राजस्थानी कला व साफा संस्कृति के क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुके लुणकरनसर क़स्बे के फुलदेसर निवासी स्वरूप पंचारीया का भारत गौरव पुरस्कार -2024 के लिए चयन हुआ है । 22 सितम्बर को मुम्बई के होटल ताज महल पैलेस में आयोजित भव्य समारोह में अमेजिंग भारत व ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की और से विश्व की सबसे बड़ी पगड़ी बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने व विश्व का सबसे तेज साफा बांधकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने व नवाचारों के माध्यम से राजस्थानी साफ़ा संस्कृति को विश्वभर में प्रचारित करने के लिए पंचारिया का सम्मान किया जाएगा । समारोह की समन्वयक डा.अनीता ने बताया की होटल ताज पैलेस में आयोजित ईस समारोह मे प्रसिद्ध भारतीय पाशर्वगायक पद्मभुषण से सम्मानित उदित नारायण व ओएमजी बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के चीफ़ प्रो. डा.दिनेश गुप्ता के हाथों पंचारिया सहीत अपने अपने क्षेत्र में विशेष उपलब्धि धारकों को भारत गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ।