रोहा में श्रीहनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज निकली भव्य कलश यात्रा से समस्त क्षेत्र श्रीराम भक्त वीर बजरंगबली की जयकारों से भक्तिमय हो गया।

      रोहा श्रीहनुमान मेला समिति के तत्वावधान श्रीपंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण में आगामी 23अप्रैल को वीर बजरंगबली के जलाभिषेक के साथ शुभारंभ होने वाले चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज रोहा पुरानीचारिआली स्थित छठ पुजा घाट पर पुरोहित द्वारा यजमान से पुजा अर्चना कराने के साथ ही जय श्री राम,जय वीर हनुमान की जयकारों ते साथ रवाना हुई भव्य कलश यात्रा के आगे आगे नन्हे मुन्नै बच्चों द्वारा बने राम,सीता,वीर हनुमान, लक्ष्मण, भरत शत्रुघन,महादेव के भेषभुषा में चल नयभीराम झांकीयों ने मंत्रमुग्ध करने के साथ ही रोहा के प्रमुख मार्गो से होति हुवी गुजरी कलश यात्रा समस्त क्षेत्र को केसरी के लाल सहित कई भजनों और जय श्री राम,जय वीर बजरंगबली की जयकारों से भक्तिमय बनाते हुवे रोहा पंचायती ठाकुरबाडी में पहुंची कलश यात्रा में रोहा चापरमुख मारवाड़ी समाज के पुरुष, महिला युवक युवतीयों सहित भोजपुरी,बैंगुली महिलाओं ने हिस्सा लिया।

     कलश यात्रा पंचायती ठाकुरबाडी प्रांगण पहुंचने के बाद वीर हनुमान सहित महिलाओं ने नृत्य कर समस्त रोहा को भजन कीर्तन से गुंजायमान कर दिया।

   मंगल को जन्मे मंगल ही करते जिहां बजरंगबली का बार मंगलवार 23अप्रैल को प्रात:पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के साथ पुजा अर्चना के साथ वीर बजरंगबली का आज छठ पुजा घाट से लाये गये जल,दुध,दही से अभिषेक कराया जायेगा।

23से 26अप्रैल तक चलने वाले हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में पंचायती ठाकुरबाडी में भजनों की गंगा बहने के साथ ही 24को महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन और 25अप्रैल से अखंज श्री रामायण का पाठ का शुभारंभ होगा जो अविरत तौर पर 26अप्रैल तक चलेगी।

    तथा 26अप्रैल को भजन कीर्तन के साथ वीर बजरंगबली को गजरा अर्पित कर चार दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव का समापन किया जायेगा ।