भारतीय बाजार में एसयूवी सेगमेंट के साथ ही कई और सेगमेंट की कारों की मांग रहती है। लेकिन बीते महीने हैचबैक सेगमेंट की कारों की मांग में कमी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक August 2024 के दौरान देश भर में किन Hatchback Cars की बिक्री हुई है। Top-5 लिस्‍ट में किस कंपनी की कौन सी कार शामिल हुई है। आइए जानते हैं।

अगस्‍त महीने में भी देशभर में बड़ी संख्‍या में वाहनों की बिक्री हुई है। लेकिन हैचबैक सेगमेंट की कारों की बिक्री में ईयर ऑन ईयर बेसिस पर गिरावट दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान कुल कितनी बिक्री हुई है। Top-5 में कौन सी कारें शामिल हुई हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।

Maruti Wagon R

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी की ओर से भारतीय बाजार में लंबे समय से वैगन आर हैचबैक कार को ऑफर किया जाता है। August 2024 के दौरान भी यह कार अन्‍य Hatchback Cars के मुकाबले सबसे ज्‍यादा पसंद की गई। मारुति की वैगन आर की बीते महीने में कुल 16450 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान कंपनी ने 15578 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Maruti Swift

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर रही। इस हैचबैक कार की August 2024 के दौरान कुल 12844 यूनिट्स की बिक्री हुई। August 2023 में इसकी कुल 18653 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बिक्री के मामले में इस कार की बीते महीने में 31 फीसदी कम बिक्री हुई।