मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य शिविरों की श्रृंखला में मंगलवार को नैनवां उपखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तलवास में शिविर का आयोजन हुआ। कॉ-ऑपरेटिव सोसायटी देई चेयरमेन भैरूलाल राठौर, बीसीएमओ डॉ. एल.पी. नागर व चिकित्सा अधिकारी प्रभारी तलवास डॉ. शुभम धाकड ने शिविर का शुभारंभ किया। शिविर आयोजन से पूर्व पीएचसी के अधीन ग्राम पंचायत तलवास, पीपल्या व जैतपुर में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए एन्टीलाई एक्टिविटी करवाई गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी.सामर ने उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा के साथ शिविर में उपस्थित रहकर मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और आमजन को अधिकाधिक संख्या में लाभान्वित करने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में आमजन को जानकारी देकर उनका लाभ उठाने की बात कही।