नई दिल्ली। ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया है। वह एलेक्स एलिस का स्थान लेंगी। लिंडी कैमरून की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन और भारत काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत में जुटे हैं। भारत में ब्रिटेन के दूतावास ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, लिंडी कैमरून को एलेक्स एलिस के उत्तराधिकारी के रूप में भारत में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है।

एलिस को दी जाएगी कोई अन्य राजनयिक जिम्मेदारी 

एलिस को कोई अन्य राजनयिक जिम्मेदारी दी जाएगी। नई दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कैमरून इस महीने अपना कार्यभार संभालेंगी। कैमरून 2020 से ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र की मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्य कर रही हैं।

वह ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड कार्यालय की महानिदेशक की जिममेदारी भी निभा चुकी हैं। भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के तौर पर अपनी नियुक्ति को लेकर लिंडी कैमरून ने एक्स पर पोस्ट किया, भारत में अगला ब्रिटिश उच्चायुक्त नियुक्त होने पर बेहद गर्व है। महान विरासत के लिए एलिक्स एलिस को धन्यवाद।