इस फीचर को लेकर कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा कि उनका मकसद प्लेटफॉर्म पर यूजर्स तक उनके काम के वीडियो पहुंचाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन पर रिलेटेड वीडियो दिखाने के लिए इन दिनों नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। रिलिवेंट वीडियो खोजने में मदद करने के लिए नए तरीकों का परीक्षण किया जा रहा है।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

LinkedIn का इस्तेमाल वर्किंग प्रोफेशनल्स के द्वारा किया जाता है। माइक्रोसॉफ्ट के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म के भारत में करोड़ों यूजर हैं। कहा जा रहा है कि लिंक्डइन अपने यूजर्स के लिए शॉर्ट वीडियो फीचर पर काम कर रहा है।

इस फीचर के आने के बाद इसका मुकाबला इंस्टाग्राम, टिकटॉक और यूट्यूब जैसी लोकप्रिय ऐप्स से होगा। ऐसा करने के पीछे कंपनी का मकसद अपने प्लेटफॉर्म पर अधिक से अधिक यूजर्स लाना है।

क्या है कंपनी का कहना?

इस फीचर को लेकर कंपनी के स्पोकपर्सन ने कहा कि उनका मकसद प्लेटफॉर्म पर यूजर्स तक उनके काम के वीडियो पहुंचाना है। रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन पर रिलेटेड वीडियो दिखाने के लिए इन दिनों नए फीचर की टेस्टिंग चल रही है। प्रासंगिक वीडियो खोजने में मदद करने के लिए नए तरीकों का परीक्षण किया जा रहा है।

इस फीचर के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन ऑनलाइन साझा किए गए एक डेमो से एक अनऑफिशियल लुक दिखाई देता है। ऐप में एक नया "वीडियो" बटन और टिकटॉक और इंस्टाग्राम रील्स के समान शॉर्ट वीडियो की एक फीड दिखाई देती है।

मुश्किल होगी लिंक्डइन की राह

रिपोर्ट में कहा गया है कि लिंक्डइन कंटेंट क्रिएटर्स को आकर्षित करने के लिए काम कर रहा है और नए क्रिएटर्स को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए उनके पास स्पेशल टीम और प्लानिंग है। लेकिन टिकटॉक और इंस्टाग्राम की तरह लिंक्डइन यूजर्स के पास लाखों फॉलोअर्स नहीं हैं। इसलिए प्लेटफॉर्म के लिए टिकटॉक स्टार्स की तुलना में लिंक्डइन क्रिएटर्स की कम फॉलोइंग एक चुनौती है।