कोटा. सांगोद विधानसभा के कनवास क्षेत्र में उर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सभी की दीपावली की रामा श्यामी की। साथ में सांगोद प्रधान जयवीर सिंह रहे, वहीं तथा कस्बे वासियों ने अपार उत्साह से अभूतपूर्व स्वागत किया एवं जगह-जगह तिलक व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। कनवास मंडल संयोजक कोशल सोनी ने बताया कि उर्जा मंत्री नागर ने कस्बेवासियों व व्यापारियों, किसान भाइयों को दीपावली की रामा श्यामी व शुभकामनाएं दी। इस दौरान बस स्टैंड व चमन चौराहा, सुभाष सर्किल से मुख्य बाजार होतें हुए पुराना थाना चौक तक पहुंचे। इस अवसर सांगोद विधानसभा क्षेत्र संयोजक नरेंद्र मोहन गौतम, पूर्व पंपस त्रिलोक विजय, भाजपा मंडल संयोजक हरिमोहन शर्मा , कनवास मंडल महामंत्री रमेश राठौर, व्यापार संघ अध्यक्ष हिमांशु सोनी, कनवास भाजपा नगर अध्यक्ष लोकेश सोनी, रामनवमी उत्सव समिति मेला अध्यक्ष मनोज आचार्य, ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष धनराज योगी, भाजपा नेता पवन जैन, भाजपा नेता राजू योगी, कुलदीप यादव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण साथ रहे।