मिड बजट रेंज में एक नया फोन खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। पोको के न्यूली लॉन्च्ड फोन Poco X6 Neo 5G की आज पहली सेल लाइव होने जा रही है। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को आज पोको फोन कम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही मिंत्रा कूपन जीतने का मौका मिल रहा है।
पोको ने अपने ग्राहकों के लिए 13 मार्च को Poco X6 Neo 5G लॉन्च किया है। इसी कड़ी में आज इस फोन की पहली सेल लाइव होने जा रही है।
अगर आप भी मिड बजट में एक नया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं तो पोको के इस फोन के स्पेक्स और डिस्काउंट डील पर एक नजर डाल सकते हैं-
Poco X6 Neo 5G के स्पेक्स
प्रोसेसर- Poco X6 Neo फोन MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ आता है।
डिस्प्ले- फोन 6.67 इंच की Full HD+ 120Hz एमोलेड डिस्प्ले, 2400 x 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है।
रैम और स्टोरेज- फोन 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है।
कैमरा- पोको फोन को 108MP + 2MP बैक और 16MP फ्रंट कैमरा के साथ आता है।
बैटरी- फोन 5000mAh बैटरी और 33w फास्ट चार्जिंग सपोर्ट फीचर के साथ आता है।
Poco X6 Neo 5G की कीमत और डिस्काउंट
Poco X6 Neo 5G को कंपनी ने दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB लॉन्च किया है। फोन की कीमत टेबल से चेक कर सकते हैं-