गुनौर : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गुनौर नगर में राकेश लखेरा का गृह प्रवेश कर कार्यक्रम वार्ड क्र.6 में आयोजित किया गया। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष अर्चना मलखान सिंह उपध्यक्ष चंदन सपेरा, पार्षद प्रतिनिधि रावेद्र यादव व अन्य जनप्रतिनिधियों ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराया। कार्यक्रम में नप अध्यक्षा ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को नगर परिषद की ओर से योजना का लाभ दिया जा रहा है, हमारा प्रयास है कि गुनौर नगर में एक भी घर कच्चा ना रहे, ऐसी भावना रखते हुए मैं लोगों के हित में आने वाली योजनाओं का लाभ देने में हमेशा तत्पर रहूंगी।