21 अगस्त को भारत बंद के तहत बूंदी जिला बंद का आह्वान
एससी-एसटी संगठनों ने बैठक में लिया प्रस्ताव
बून्दी। बूंदी शहर में खोजा गेट स्थित धानमंडी धर्मशाला परिसर में गुरुवार को एससी/एसटी संगठनों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संयुक्त रूप से बताया कि बैठक में 1 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट का आरक्षण के कोटे में कोटा के फैसले एवं आर्थिक आधार आरक्षण को संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताया है। इस निर्णय के विरोध में एससी/एसटी के संगठन के लोगों द्वारा 21 अगस्त को पूर्ण रूप से भारत बंद करने का प्रस्ताव लिया गया। इसी के तहत 21 अगस्त को शांतिपूर्ण तरीके से बूंदी बन्द का आह्वान किया है। जिसमें अवश्यक सेवाओ को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रहेगे। इस दौरान मेडिकल, दूध जैसी इमरजेंसी सेवाओं को बंद से मुक्त रखा है। बैठक में सर्व समाज की सहमति से बूंदी बंद का प्रस्ताव लिया गया। सर्व एसटी एससी समाज की बैठक में 21 अगस्त को भारत बंद को पूर्ण समर्थन दिया है।
शांतिपूर्वक बंद कराने के लिए बूंदी शहर से लेकर पंचायत, उपखंड स्तर पर चर्चाएं हुई। व्यापार संघ एवं संयुक्त व्यापार महासंघ समेत अन्य समाज के सामाजिक संगठनों से भी बूंदी बंद के लिए समर्थन मांगा जा रहा है। आगामी तैयारी के लिए आज 16 अगस्त को दोपहर 3 बजे रेगर पंचायत धर्मशाला बाहरली बूंदी में बैठक होगी, जिसमें विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बैठक में रिटायर्ड उपखंड अधिकारी रामनिवास मीणा, रमेश चंद्र टेपण, जिलाध्यक्ष भीमराव अम्बेडकर शैक्षिक जागृति बूंदी एवं वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष हरिप्रसाद कांवरिया, अखिल भारतीय मीना (मीणा विकास समिति सचिव रामस्वरूप मीणा, बूंदा आदिवासी मीना (मीणा) संस्था के हरिराम मीणा (डीगा), भीम आर्मी जिलाध्यक्ष लोकेश कुमार बैरवा, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा, शंभू दयाल मेहरा, शंकर लाल वर्मा, कालू लाल वर्मा, गोपाल लाल वर्मा अपना मित्र परिषद जिला अध्यक्ष बूंदी, प्रेमचन्द कोली, हरिप्रसाद बेनीवाल, अजा जिला मंत्री लोकेश राठोड, अ. जा. संभागीय अध्यक्ष घनश्याम बोयत, किशनलाल वर्मा, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष महादेव मेघवाल, रामगोपाल वर्मा (धोबी समाज), रैगर समाज से वरिष्ठ कार्यकर्ता मोडू वर्मा, साबूलाल मीणा, हेमराज मीणा, राकेश कुमार सुहल, लेखराज मीणा, मुकेश कुमार वर्मा, बीरम देव, डा.गजानन्द वर्मा, मोहन लाल समेत समाज के वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।