पन्ना : दिनांक 21/09/2023 को फरियादी शुभम सिंह तोमर पिता नरेंद्र सिंह तोमर निवासी शाहनगर द्वारा थाना शाहनगर में रिपोर्ट की गई की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाध़डी से मेरी गुमशुदा बहिन को ढूंढने के नाम पर पुलिस अधिकारी बनकर मुझसे अपने खाते में रुपये डलवा लिए हैं तथा 20 हजार रुपये की और मांग कर रहे हैं । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना शाहनगर में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 221/23 धारा 419 ,420 भादवि 66 D आईटी एक्ट का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* - थाना प्रभारी शाहनगर उनि घनश्याम मिश्रा द्वारा मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । पुलिस अधीक्षक पन्ना श्री साईं कृष्णा एस. थोटा द्वारा मामले को गंभीरता से लिया गया । मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पवई श्री सौरभ रत्नाकर के मार्गदर्शन ,थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक अनीता कुड़ापे एवं थाना प्रभारी शाहनगर उनि घनश्याम मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित पुलिस टीम की सहायतार्थ आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पतारसी हेतु पुलिस साइबर सेल टीम को कार्य करने हेतु पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा आदेशित किया गया । गठित पुलिस टीम द्वारा अपने मुखविर तंत्र को सक्रिय किया गया साथ हि पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से जानकारी एकत्रित की गई, पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखविर सूचना के आधार पर मामले में चार व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की गई जिनके द्वारा घटना दिनांक को फरियादी से धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया जाना स्वीकार किया गया । पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोगों ने मिलकर मोबाईल एप के माध्यम से गुमशुदा व्यक्तियों की जानकारी देखकर गुमशुदा के परिजनो के मोबाइल नंबर पर फोन करके पुलिस अधिकारी बनकर गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढने के नाम पर पैसे अपने खाते में डलवा लिए थे ।

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल एवं आरोपियों द्वारा उपयोग किया जा रहे मोबाइलों को जप्त किया एवं चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । 

*आरोपियो द्वारा म.प्र के कई जिलो सहित अन्य प्रांतो मे धोखाधड़ी की घटनाये की गई है जिनके सम्बंध मे पुलिस द्वारा रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है जिससे कई घटनाओ का खुलासा किये जाने की संभवाना है* ।

*तारीका-ए-वारदात* - 1. उक्त आरोपी पुलिस एप के माध्यम से फरियादी का मोबाइल नंबर प्राप्त करते थे एवं गुमशुदा के परिजनो को कॉल कर अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर गुमशुदा को ढूढ़ने के नाम पर पैसे पोनपे,गूगलपे के माध्यम से अपने खातो मे डलवा लेते थे ।

2. आरोपी द्वारा पल्सर गाड़ी लॉटरी ड्रा मे जीतने के नाम पर एवं दोस्त/रिश्तेदार बनकर भी धोखाधड़ी की जाती थी ।

*जप्त सामग्री*- आरोपियों के कब्जे से फ्रॉड की गई राशि 1 हजार रुपये एवं 04 मोबाईल कीमती करीब 50 हजार रुपये के किया गया जप्त ।

*नाम पता आरोपी* - 1. नीलेश यादव पिता सोनपाल यादव उम्र 21 साल निवासी कांडोर थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र.

2. श्यामू यादव पिता रामभगत यादव उम्र 23 साल निवासी कुरियान थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र.

3. उमाशंकर यादव पिता रामपाल यादव उम्र 20 साल निवासी कांडोर थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र.

4. सत्यम उर्फ शिवम पिता रामनरेश यादव उम्र 20 साल निवासी कांडोर थाना कटेरा जिला झांसी उ.प्र.

*सराहनीय योगदान*- थाना प्रभारी सिमरिया निरीक्षक अनीता कुड़ापे,थाना प्रभारी शाहनगर उनि घनश्याम मिश्रा, उनि सुशील शुक्ला,उनि मेघा मिश्रा , उनि संतोष मरकाम, सउनि चन्द्रशेखर पाण्डेय,भैयामन सिंह,प्र.आर. राजकुमार शुक्ला,ईदुल बख्श ,जयपाल सिंह,आर. ब्रजेन्द्र पायक,नीतेश असाटी, दिनेश यादव, विनिमेश,रविन्द्र ,ब्रजभान,उदयभान, सायबर सेल प्रभारी उनि अनिल सिंह राजपूत एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान ।

पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को नगद इनाम से पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।