रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2023 में कुल 80251 यूनि़ट्स की सेल की है जिसमें कुल 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। निर्यात भी 2 प्रतिशत बढ़कर 5114 यूनिट्स की हो गया है जो पिछले साल नंवबर में 5006 यूनिट्स की थी।Royal Enfield नई Himalayan 450 को कंपनी ने हाल के दिनों में ही लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरुम कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू है।

भारतीय बाजार में युवाओं के बीच बुलेट का क्रेज अधिक है। जिसके कारण इसकी ब्रिकी में भी बढ़ोतरी हुई है। रॉयल एनफील्ड ने नवंबर 2023 में कुल 80,251 यूनि़ट्स की सेल की है जिसमें कुल 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

निर्यात भी 2 प्रतिशत बढ़ा

इसकी तुलना पिछले साल के इसी महीने से करें तो वाहन निर्माता कंपनी ने कुल 70,766 यूनिट्स की सेल की थी। वहीं घरेलू ब्रिकी 75,137 यूनिट्स की सेल रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,760 यूनिट्स की थी जिसमें कुल 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी ने कहा कि निर्यात भी 2 प्रतिशत बढ़कर 5,114 यूनिट्स की हो गई है, जो पिछले साल नंवबर में 5,006 यूनिट्स की थी।

Royal Enfield Himalayan 450 कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें, Royal Enfield नई Himalayan 450 को कंपनी ने हाल के दिनों में ही लॉन्च किया है। इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरुम कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू है। इसमें एलईडी हेडलैंप, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स, दो स्टॉपलाइट्स, छोटा सा एग्जॉस्ट और एक नया 4-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।